नए रंग रूप में फैजाबाद से दिल्ली के लिए रवाना हुई ट्रेन

Sun 03-Mar-2019 12:41 pm
नयी तकनीकी का कोचों में किया गया इस्तेमाल यात्रियों को मिलेंगी और बेहतर सेवाएँ...

फैजाबाद: राम नगरी अयोध्या में फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के उत्कृष्ट कोच सेवा का शुभारंभ किया गया। 14205/06 फैजाबाद - दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के पुराने डिब्बों को नया कलर करके नया और आकर्षक रूप दे दिया गया। आज पुराने डिब्बों को नए रूप में भाजपा सांसद लल्लू सिंह व रेल के अधिकारियों ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को आधुनिक सुविधाओ व साज सज्जा देकर आकर्षक बनाया गया है। प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत इस पुराने कोच को नया रूप दिया गया है।

नयी तकनीकी का कोचों में किया गया इस्तेमाल यात्रियों को मिलेंगी और बेहतर सेवाएँ

कोच की दीवारों को विशेष तकीनीकी से आकर्षक रंगों में रंग कर बिल्कुल नया बना दिया गया है। कोच के टॉयलेट की फ्लोरिंग को आधुनिक ईपॉक्सी मैटेरियल से बनाया गया है। बताया गया है कि अब कोच में पानी भरने से या पानी लगने से जंग भी नहीं लगेगी। कोच के वाशबेसिन आरडीएसओ निर्धारित मैटेरियल से बनाए गए हैं जो बिल्कुल मार्बल का लुक देते हैं। टॉयलेट में जगुआर की फिटिंग लिक्विड सोप डिस्पेंसर ऑटोमेटिक हाइजीन कंट्रोल सिस्टम एलइडी लाइट व विनायल रंग देकर आधुनिक बनाने की कोशिश की गई है। इसके साथ अंधेरे में अब आप गाड़ियों का नाम और नंबर भी पढ़ सकेंगे। कोच के सभी डिब्बों में ट्रेन का टाइम टेबल भी लगाया गया है।

Related Post