भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस समेत कुछ शताब्दी-राजधानी ट्रेनों में आपके प्लेट से कुछ डिश कम होने वाली हैं।
भोपाल। भारतीय रेलवे 12001/02 नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस समेत कुछ शताब्दी-राजधानी ट्रेनों में आपके प्लेट से कुछ डिश कम होने वाली हैं। खाने की क्वालिटी सुधारने के नाम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) यह काम करने जा रहा है।
IRCTC ने सूप, सैंडविच, ब्रेडस्टिक और बटर कम करने का प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजा है। इसे मंजूरी मिलते ही इस पर अमल शुरू हो जाएगा। पहले यह व्यवस्था कुछ राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में लागू होगी। इसके बाद दूसरे ट्रेनों में इसे शुरू किया जाएगा।
नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस में खान-पान की चीजों की गुणवत्ता को लेकर कई शिकायतें आ चुके हैं। तीन साल पहले चावल में इल्ली मिलने की शिकायत आई थी। शताब्दी में खान-पान की गुणवत्ता संबंधी शिकायतें सभी मंडलों से उत्तर रेलवे को भेजी जाती है। साल भर के भीतर करीब शिकायतों का आकड़ा 20 से 50 के बीच रहता है। कैटरिंग संचालक पर हर साल बड़ा जुर्माना भी चुकाना पड़ता है।