ग्वालियर - झाँसी - भोपाल सेमी हाई स्पीड ट्रेन ट्रायल जुलाई अंत में होगा
भोपाल: ग्वालियर से भोपाल के लिए नई सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन सुबह 6:30 भोपाल से चलेगी और करीब 11 बजे ग्वालियर आकर शाम 5 बजे वापस जाएगी और भोपाल रात 9:30 पर पहुंचेगी। इसका ठहराव झाँसी के अलावा बीना और विदिशा हो सकते हैं|
जुलाई अंत तक इस ट्रेन को चलाए जाने की संभावना है। करीब 13 कोच की यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए पश्चिम-मध्य रेलवे से टाइम-टेबल कमेटी को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
वर्तमान में ग्वालियर से भोपाल जाने वाले यात्रियों को दिल्ली तरफ से आ रही गाड़ियों में आवागमन करने में समस्या होती है।
करीब तीन साल पहले चलाई गई ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी का रूट गुना होकर है इसलिए वो काफी लंबा है, जिस कारण समय भी ज्यादा लगता है| इस ट्रेन यात्री दो टुकडो में सफ़र करते है, ग्वालियर से चढ़ने वाले अधिकतर यात्री शिवपुरी और गुना के होते हैं इसी प्रकार गुना से भोपाल के लिए ज्यादा यात्री होतें हैं। वापसी में भी भोपाल, बीना के यात्री गुना-शिवपुरी उतर जाते हैं|
ऐसे ही कारणों को देखते हुए रेलवे ने तय किया है कि ऐसी ट्रेन चलाई जाए, जो ग्वालियर से झांसी होकर भोपाल पहुंचे और 4-4 घंटे का समय ले। इसलिए अधिकतम 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन गतिमान / शताब्दी कि तरह फुल AC नहीं होगी| इस ट्रेन में अधिकतर कोच सेकंड सिटिंग, 1-2 एक चेयरकार और कुछ स्लीपर श्रेणी के रखे जाएंगे। यानी यह ट्रेन मिली-जुली रहेगी, जिसमें बुजुर्ग लोग स्लीपर श्रेणी में भी यात्रा कर सकें। इसमें AC Chair Car का किराया भी शताब्दी से कम होगा|