प्रो कबड्डी लीग: छह खिलाड़ी 1 करोड़ के पार, गोयत को 1.51 करोड़

Thu 31-May-2018 10:15 am
स्टार प्लेयर दीपक हुडा पीकेएल के इतिहास में करोड़पति ग्रुप में शामिल होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग की बोली के पहले दिन बुधवार को छह खिलाड़ियों ने एक करोड़ रुपये को पार कर इतिहास रच दिया।

मोनू गोयत पर हरियाणा स्टीलर्स ने सबसे अधिक 1.51 करोड़ रुपये की बोली लगाई।

ईरान के फजल अत्राचली प्रो कबड्डी लीग की बोली में एक करोड़ की रकम पाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए। ईरान के फजब को यू मुंबा ने अपनी टीम के साथ जोड़ा।

वहीं दीपक हुडा को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 1.15 करोड़ रुपये में खरीदा। राहुल चौधरी पर दूसरी सर्वाधिक बोली दिल्ली ने लगाई गई लेकिन तेलुगु टाइटन्स ने ‘ फाइनल बिड मैच ’ के जरिए उन्हें 1.29 करोड़ रुपये में खरीद लिया।