बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अब बालटाल रूट का 14 दिन का कोटा बचा, 10 अगस्त तक का फुल
भोपाल: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा 28 जून से प्रारंभ होगी, जो 26 अगस्त तक चलेगी। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है।
इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमरनाथ यात्रा के लिए पहलगाम रूट का कोटा फुल हो गया है।
बालटाल रूट के लिए 10 अगस्त तक का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। प्रति व्यक्ति रजिस्ट्रेशन शुल्क 50 रुपए रखा था।
बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अब बालटाल रूट का 14 दिन का कोटा बचा, 10 अगस्त तक का फुल
मध्य प्रदेश से 45 हजार श्रद्धालु करेंगे दर्शन
अमरनाथ यात्रा सेवा समिति के सचिव रविकांत तोमर ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस बार भी मध्य प्रदेश से 40 से 45 हजार लोगों के अमरनाथ यात्रा पर जाने का अनुमान है।
इस यात्रा में छोटे बच्चे और वृद्ध नहीं जा सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में हो रही हिंसक वारदातों को ध्यान में रखते हुए इस बार ऐसी स्थिति में फंसने पर यात्री अपनी सुरक्षा कैसे करें, इसके लिए समिति जागरूक करेगी।