बुंदेलखंड के बांदा और महोबा में गर्मी ने 15 साल का रिकार्ड तोड़ दिया अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
लखनऊ: आंधी-तूफान के दौरान बिजली गिरने से उन्नाव और कानपुर में सात लोगों की मौत हो गई है। राहत आयुक्त संजय कुमार ने दोनों ही जिलों के डीएम को 24 घंटे के भीतर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा है।
राहत आयुक्त ने बताया कि उन्नाव में शाम को बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं।
इसी तरह कानपुर नगर जिले के बिल्हौर में दो लोगों की मौत हो गई है।
कानपुर आसपास के जिलों में सोमवार को भी भीषण गर्मी देह झुलसाती रही लेकिन देर शाम आंधी-पानी के साथ ओलो ने भी कहर बरपाया। इस दौरान बिजली गिरने से सात लोगों की जान चली गई।
बुंदेलखंड के बांदा और महोबा में गर्मी ने 15 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। दोनों जिलों में अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जालौन में 48.3, हमीरपुर 48 और चित्रकूट में 47 डिग्री तापमान रहा।