इस कारण इस ट्रेन को 19 सितंबर से आगराफोर्ट के बजाए आगरा कैंट स्टेशन से संचालित किया जाएगा।
आगरा | अहमदाबाद-आगरा फोर्ट- अहमदाबाद ट्रेन को 2 अक्टूबर से ग्वालियर तक चलाया जाएगा। इसीलिए रेलवे ने इसके प्रारंभिक स्टेशन में बदलाव किया है। इस कारण इस ट्रेन को 19 सितंबर से आगराफोर्ट के बजाए आगरा कैंट स्टेशन से संचालित किया जाएगा।
ट्रेन अहमदाबाद से मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को ग्वालियर के लिए रवाना और अगले दिन ग्वालियर आयेगी जबकि उसी दिन यानि बुधवार, शनिवार और रविवार को ग्वालियर से चलाई जाएगी|
ट्रेन न. 22548 - 2 अक्टूबर से अहमदाबाद से चलकर अगले दिन (3 अक्टूबर से) सुबह 08.10 आगरा केंट स्टेशन पर पहुंचेगी और आगरा से 08:10 पर चलकर सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर ग्वालियर पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन न. 22547 - 3 अक्टूबर से ग्वालियर से रात्रि 8 बजे यह ट्रेन अहमदाबाद के लिए रवाना होगी, जो आगरा केंट रात्रि 10 बजकर 10 मिनट पहुंचकर 10.15 अहमदाबाद के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन चार दिन आगरा केंट. तक आयेगी|
लेकिन इससे पहले रेलवे द्वारा ट्रेन न. 12547/48 आगरा फोर्ट-अहमदाबाद एक्सप्रेस- आगरा फोर्ट का संचालन अब 19/20 सितम्बर से आगरा फोर्ट के स्थान पर आगरा केंट से किया जायेगा.
स्टेशन 22547 22548
ग्वालियर 20:00 (बु.श.र.) -- 10:20 (बु.श.र.)
आगरा केंट 22:05/22:15 -- 08:05/08:15
अहमदाबाद 13:40 (गु.र.सो.)-- 16:55 (म.शु.श.)