अपने बच्चों के इंतजार में अभिनेत्री गीता कपूर ने वृद्धाश्रम में दम तोड़ा; वह 67 साल की थीं
मुंबई : फिल्म 'पाकीजा' से मशहूर हुईं अभिनेत्री गीता कपूर का यहां अंधेरी में एक वृद्धाश्रम में शनिवार को निधन हो गया. वह 67 साल की थीं|
फिल्मकार अशोक पंडित ने उनके निधन की पुष्टि की. गुजरे जमाने की अभिनेत्री गीता कपूर को अनियमित रक्तचाप की शिकायत के बाद उनके बेटे राजा ने अप्रैल 2017 में उन्हें गोरेगांव उपनगर के एसआरवी अस्पताल में भर्ती कराया था|
एटीएम से पैसा निकालने की बात कहकर उनका बेटा अस्पताल से चला गया और फिर कभी वापस नहीं आया. बताया जाता है कि राजा एक कोरियोग्राफर हैं और उनकी बेटी पूजा विमान परिचारिका हैं|
गीता के निधन पर शोक जताते हुए पंडित ने ट्विटर पर पोस्ट किया. उन्होंने ट्वीट किया, अभिनेत्री गीता कपूर (67) के पार्थिव शरीर के पास हूं. पिछले साल उनके बच्चे उन्हें एसआरवी अस्पताल में छोड़ गये थे|
पंडित ने कहा, वृद्धाश्रम 'जीवन आशा' में सुबह करीब नौ बजे उनकी स्वाभाविक मौत हुई|
गीता कपूर ने 'पाकीजा', 'रजिया सुल्तान' समेत 100 से अधिक फिल्मों में काम किया |
Veteran actress #GeetaKapoor of #Pakeezah fame breathes her last at 67.@ashokepandit says she died in the hope that her son, Raja, will come one day to take her from the old age home #RIPGeetaKapoorhttps://t.co/jBYhJQUzAo
— News Nation (@NewsNationTV) May 26, 2018