CBSE 12th Result 2018: दोपहर 12.30 बजे जारी होगा, ऐसे करें चेक

Sat 26-May-2018 11:36 am
ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और www.cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

नई दिल्ली: CBSE (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) आज कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करेगा।

बोर्ड के अनुसार आज दोपहर 12.30 बजे रिजल्ट जारी होगा। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स अन्य वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे। आपको बता दें कि इस बार 11,86,306 विद्यार्थियों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी। एग्जाम 5 मार्च 2018 से 13 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित किए गए थे। इकोनॉमिक्स का पेपर लीक होने के बाद 25 अप्रैल को दोबारा इसका एग्जाम कराया गया था। पिछले साल 12वीं के नतीजे 28 मई को घोषित किए गए थे।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
सबसे पहले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर लॉगइन करें
इसके बाद 12th Result 2018 लिंक पर क्लिक करें
अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

स्कूल इन वेबसाइट पर जान सकेंगे परिणाम
www.results.nic.in
www.cbseresults.nic.in
www.cbse.nic.in
   
दिल्ली के छात्रों के लिए फोन नंबर - 011-24300699
देश के अन्य हिस्सों के छात्रों के लिए - 011-24300699
एसएमएस के जरिये रिजल्ट
cbse12 लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा।

किसी भी कोने से टोल फ्री नंबर:
1800118004 पर स्टूडेंट्स रिजल्ट से जुड़ी मुश्किलों को हल कर सकेंगे। सीबीएसई ने ‘सेंट्रलाइज्ड एक्सेस सिस्टम’ इस बार लॉन्च किया है, जो कि एक कॉल सेंटर की तरह है। इसके तहत स्टूडेंट्स 26 मई से 9 जून तक (सुबह 8 बजे से रात 10 बजे) कभी भी देश के किसी भी कोने से बोर्ड के काउंसलर से बातचीत कर सकते हैं।