कर्नाटक विधानसभा में कुमारस्वामी के बहुमत परीक्षण से पहले भारी हंगामा, BJP ने किया वॉकआउट
बेंगलुरु: एचडी कुमारस्वामी वाली कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने विधानसभा में बहुमत साबित किया| 117 विधायकों ने कुमारस्वामी के पक्ष में वोट दिया जिसमे दोनों निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं|
इससे पहले काफी हंगामा हुआ। इसके बाद बीजेपी के विधायकों ने वॉकआउट किया। विधानसभा में बीजेपी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने सीएम कुमारस्वामी पर तंज कसा। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि अगर किसानों के कर्ज माफ करने का ऐलान नहीं होता है तो बीजेपी 27 मई से राज्यव्यापी बंद बुलाएगी। येदियुरप्पा ने कहा कि सत्ता के लिए आप कुछ भी कर सकते हो। येदियुरप्पा ने कांग्रेस के नेता शिवकुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'आप किसी के लिए विलेन हो और किसी के लिए हीरो। आप सबके हीरो नहीं हो सकते।'
इससे पहले विधानसभा में बीजेपी ने आखिरी समय में स्पीकर के लिए अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया। इसके बाद कांग्रेस के रमेश कुमार को सर्वसम्मति से स्पीकर चुना गया।
एक सप्ताह से चला आ रहा नाटक ख़त्म