कर्नाटक में आज फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर का चुनाव: कुमारस्वामी ने कहा- मुझे कोई तनाव नहीं, जीत मेरी ही होगी
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी 25 मई को सदन में बहुमत साबित करेंगे। राज्य में 10 दिन तक चली राजनीतिक उठापटक के बाद माना जा रहा है कि जेडीएस और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार सदन में बहुमत साबित करने में कामयाब हो जाएंगे।
सदन में कांग्रेस के 78, जदएस के 36 और बसपा का एक विधायक है। इस गठबंधन को एक केपीजेपी विधायक और एक निर्दलीय विधायक का भी समर्थन हासिल है।
इससे पहले शपथ ग्रहण करने के बाद कुमारस्वामी ने विश्वास मत जीतने की उम्मीद जताई थी।
224 सदस्यों वाली विधानसभा में 222 सीटों पर चुनाव हुए हैं।
9 दिन से रिजॉर्ट में हैं कांग्रेस-जेडीएस विधायक
विश्वासमत से पहले कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को होटल में ही रखा गया है। कांग्रेस के विधायक हिल्टन एम्बेसी गोल्फलिंक में हैं, जबकि जेडीएस के विधायक प्रेस्टीज गोल्फशायर रिसॉर्ट में हैं। कांग्रेस के एक नेता ने नाम जाहिर ना करने की शर्त पर बताया, "हमारे विधायक बहुमत साबित होने तक रिसॉर्ट में रहेंगे। उसके बाद वे अपने परिवार से मिलने के लिए स्वतंत्र हैं।"
स्पीकर के चुनाव के बाद फ्लोर टेस्ट
कर्नाटक में कुल सीटें 224 हैं। दो पर मतदान नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री दो सीटों पर चुनाव जीतें हैं। इसलिए उनकी एक सीट कम हो जाएगी तो कुल 221 बचती हैं।
जबकि कुमारस्वामी की एक सीट और एक स्पीकर घटाने पर संख्या बचती है = 220
- बहुमत के लिए जरूरी = 111
- कांग्रेस (78)+जेडीएस (37) -1 स्पीकर = 114
- भाजपा = 104