तो चलिये जानते है अश्लेषा के बारे में कुछ अनसुनी बातें...
अश्लेषा ठाकुर (Ashlesha Thakur) मनोरंजन जगत में एक उभरता हुआ नाम है। जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं ‘द फैमिली मैन-1 और 2 की कलाकार की, जिन्होंने इस वेब सीरीज में मनोज वाजपेयी की बेटी धृति का किरदार निभाया है।
तो चलिये जानते है अश्लेषा के बारे में कुछ अनसुनी बातें,,,,
अश्लेषा का जन्म 19 अक्टूबर 2003 को मुंबई में हुआ था। इनकी हाइट पांच फुट पांच इंच है। अश्लेषा एक्टिंग के अलावा डांस और ट्रैवलिंग का भी शौक रखती हैं। उन्होंने अपनी सारी पढ़ाई मुंबई से की।
कॉलेज के दिनों में अश्लेषा की एक्टिंग में रुचि और गहन हो गई । ये तीन भाई-बहन हैं। अश्लेषा को नई-नई भाषा सीखने का शौक है। ये मराठी के अलावा अंग्रेजी और फ़्रेंच की भी अच्छी जानकारी रखती है।
अश्लेषा ने एक बाल कलाकार के रूप में कई टीवी एड्स में काम किया है, जिनमें हिमालया, किसान, कंफर्ट और बजाज इलेक्ट्रिक्स आदि प्रमुख हैं। इसके बाद वो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ टीवी सीरियल जो कि कलर्स पर प्रसारित होता था में नजर आयी। इसी साल यानी 2017 में ही उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना पहला कदम रखा और ‘जीना इसी का नाम है’ फ़िल्म में भी नजर आईं।
अश्लेषा ने एक बाल कलाकार के रूप में कई टीवी एड्स में काम किया है, जिनमें हिमालया, किसान, कंफर्ट और बजाज इलेक्ट्रिक्स आदि प्रमुख हैं। इसके बाद वो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ टीवी सीरियल जो कि कलर्स पर प्रसारित होता था में नजर आयी। इसी साल यानी 2017 में ही उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना पहला कदम रखा और ‘जीना इसी का नाम है’ फ़िल्म में भी नजर आईं।
इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की दो और फिल्मों में काम किया है, जिनका नाम- ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘पगलेट’ है।
अश्लेषा का एक्टिंग का सफर यहीं खत्म नहीं हुआ अब वो एक ओर नये सीरियल ‘गुटुर गूँ’ जो की एक लव स्टोरी सीरियल है, में नज़र आ रही हैं, जो अमेज़न के मिनी टीवी पर प्रसारित हो रहा है। अश्लेषा के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आज के लिए इतना ही
Name: Ashlesha Thakur
Real Name: Mehak Thakur
Nickname: Mahek, Ashlesha
Profession: Actor and Model
Date of Birth: 19 October 2003