तूतीकोरिन में तनाव बरकरार, इंटरनेट सस्पेंड

Thu 24-May-2018 11:48 am
तमिलनाडु के तूतीकोरिन हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत, धारा 144 लागू, जांच के लिए कमेटी गठित

तुतीकोरिन : तमिलनाडु सरकार ने तुतीकोरिन में 5 दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। सोशल मीडिया के जरिए लोगों में बढ़ते गुस्से को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। तुतीकोरिन के साथ-साथ तिरुनेलवेलि और कन्याकुमारी जिले में भी इंटरनेट सुविधा बंद कर दी गई गई।

तूतीकोरिन अब तक 13 लोगों की म्रत्यु हो गई है जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हुए है| इसलिए पूरे इलाके में धारा 144 लागू है।

अब तक इस मामले में 67 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, प्रदर्शन में मारे गए लोगों को लेकर डीएमके ने राज्यभर में शुक्रवार 25 मई को बंद का ऐलान किया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से तूतीकोरिन की घटना पर रिपोर्ट मांगी है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि वह इस घटना के संबंध में राज्य सरकार के संपर्क में हैं।

स्टरलाइट कॉपर ने बुधवार को कहा कि तूतीकोरिन जिले में उसके कारखाने में फिलहाल परिचालन बंद है।