रतलाम-महू-खंडवा गेज कन्वर्जन में 312 करोड़ रुपए मिले

Fri 07-Feb-2020 7:04 pm
बजट में नई लाइनों के लिए 647 करोड़ रुपए की मंजूरी हो गई है...

रतलाम: 2020 में रेलवे का सारा फोकस मंडल में चल रहे दोहरीकरण, आमान परिवर्तन और नई रेल लाइन प्रोजेक्ट को पूरा करने पर ही रहेगा। बजट में इनके लिए 647 करोड़ रुपए की मंजूरी हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा 312 करोड़ रुपए अकेले रतलाम-महू-खंडवा (सनावद-खंडवा में काम चल रहा) गेज कन्वर्जन के लिए है। इसके अलावा ट्रैक मेंटेनेंस, सिग्नल एंड टेलीकॉम और सिविक वर्क के लिए भी अलग-अलग बजट मिला है। आम बजट पेश होने के तीसरे दिन बाद बुधवार को जारी हुई पश्चिम रेलवे की गुलाबी किताब (पिंक बुक) में कोई नया प्रोजेक्ट शामिल नहीं किया गया है।

दाहोद-झाबुआ-धार-इंदौर को 120 करोड़ रु. मिले..

नई रेल लाइनें…

  • दाहोद-झाबुआ-धार-इंदौर 200.97 किमी 119.99 करोड़
  • छोटा उदयपुर-धार 157.00 किमी 100.00 करोड़
  • नीमच-बड़ी सादड़ी 48.0 किमी 100 करोड़

गेज कन्वर्जन…

  • रतलाम-महू-खंडवा-अकोला 472.64 किमी 312.31 करोड़

दोहरीकरण…

  • नीमच-चित्तौड़गढ़ 55.73 किमी 50.00 करोड़
  • इंदौर-देवास-उज्जैन 79.23 किमी 65.00 करोड़
  • नीमच-रतलाम 133.00 किमी 100 करोड़

इनके लिए भी मिली इतनी राशि…

  • गोधरा-रतलाम, इंदौर-देवास-उज्जैन और उज्जैन-भोपाल के 26 ब्रिज की रि-गर्डरिंग।
  • उज्जैन, चित्तौड़गढ़, रतलाम, दाहोद पर क्विक वाटरिंग
  • रतलाम यार्ड रिमॉडलिंग
  • बिसलवास कलां, गंभीरी रोड, ओरड़ी स्टेशन लूप लाइन
  • बोरड़ी-दाहोद-धमाराड़ा में ब्लाॅक सिग्नल प्रणाली हेतु
  • सब-वे बनाकर 10 चौकीदार वाले और 22 चौकीदार रहित समपार फाटकों को खत्म करना।
  • 33 समपार फाटकों पर चौकीदार की नियुक्ति।
  • मंडल के 30 समपार फाटकों को ऊपर व नीचे पुल बनाकर खत्म करना।

इनका कहना है…

मंडल में अभी जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनके लिए पर्याप्त बजट मिल गया है। यात्री सुविधा से जुड़े जरूरी काम अंब्रेला वर्क में सेक्शन करवाएंगे।
विनीत गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक

प्राथमिकता भी यही होना चाहिए कि पहले पुराने प्रोजेक्ट पूरे कर लिए जाए। मंडल को अच्छा बजट मिल गया है। अब सारे काम तेजी से करवाकर रेलवे को समय पर पूरा करना चाहिए।
शैलेंद्र डागा, सदस्य-जोनल रेल उपभोक्ता सलाहकार स.

Related Post