नई वाशिंग पिट में ट्रेनों की धुलाई मैन्युअल करने की बजाय मशीनें से होगी…
ग्वालियर: स्टेशन पर एलएचबी कोच (लिंक हॉफमैन बुश) की धुलाई के लिए तीन लेयर की वाशिंग पिट पुराने मालगोदाम की तरफ बनेगी। यहां 24 कोच के रैक वाली ट्रेन की धुलाई होगी।
पहले लेयर की वाशिंग पिट बनाने के लिए झांसी मंडल द्वारा टेंडर बुलाए गए हैं। पहली लेयर की वाशिंग पिट बनाने में रेलवे 11.52 करोड़ रुपए खर्च करेगा।
नई वाशिंग पिट में ट्रेनों की धुलाई मैन्युअल करने की बजाय मशीनें से होगी। इससे ट्रेनें की धुलाई दो से तीन घंटे की बजाय 1 घंटे में हो जाएगी। इससे यह फायदा होगा कि कुछ ट्रेनें ग्वालियर से और चल सकती हैं।
इसके अलावा प्लेटफार्म के साथ एक नया टर्मिनल प्लेटफार्म (1A) बनाने का काम जल्दी शुरू होगा। ज्ञात हो कि ग्वालियर में तीन नए प्लेटफार्म प्रस्तावित हैं लेकिन अभी नैरो गेज के सञ्चालन के कारण प्लेटफार्म 5 और 6 का काम शुरू होने में विलम्ब हो रहा है। इसी कारण ग्वालियर को नई ट्रेनों का हाल्ट नहीं मिल पा रहा है।
दो नए प्लेटफार्म का काम तीसरी लाइन के साथ-साथ शुरू किया जा सकता है।