गोविंदपुरी - भीमसेन रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण 19 ट्रेनों को इस रूट से निकाला जायेगा
इलाहाबाद: झाँसी - कानपुर रूट के यात्रियों को अगले महीने काफी मुश्किल भरे हो सकते हैं, क्योंकि उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल में गोविंदपुरी - भीमसेन रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण करीब 34 ट्रेनें एक महीने के लिए निरस्त रहेंगी जबकि 19 ट्रेनों को झाँसी से वाया ग्वालियर - भिंड रूट से परिवर्तित मार्ग से निकाला जायेगा। इसके कई ट्रेनों को बीच रास्ते में कुछ देर के लिए रोकी जाएँगी।
कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया।
इटावा-ग्वालियर-झांसी होकर चलेंगी यह ट्रेनें...
- 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 7, 28 दिसम्बर, 4 व 11 जनवरी
- 12511 गोरखपुर-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस 8 दिसम्बर से 12 जनवरी
- 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18, 25 दिसम्बर, 1 व 8 जनवरी
- 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 9, 16, 23, 30 दिसम्बर व 6 जनवरी
- 15015 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 16, 23, 30 दिसम्बर 6 जनवरी
- 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल 6,7,9,11, 12, 15, 16, 18, 19,21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 दिसम्बर, 1,2,4,5,6,8,9 जनवरी
- 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल 22, 24, 25, 27, 28, 29, 31 दिसम्बर 1,3,4,5,7,8, 10, 11 जनवरी
- 12597 गोरखपुर-मुम्बई एक्सप्रेस 10 दिसम्बर
- 12103 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस 6 दिसम्बर
- 12107 एलटीटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 7.9 एवं 11 दिसम्बर
- 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 11 दिसम्बर
- 11079 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 12 दिसम्बर
- 16093 चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस 24 दिसम्बर
- 15101 छपरा-मुम्बई जनसाधारण 24 दिसम्बर
- 11407 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 24 दिसम्बर
- 12512 त्रिवेन्द्रम-गोरखपुर एक्सप्रेस 24 व 25 दिसम्बर
- 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29, 31 दिसम्बर, 2019 व2,4,5,7,9 जनवरी
- 11015 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 24 से 26 दिसम्बर
- 12592 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस 24 दिसम्बर