लखनऊ - आगरा एक्सप्रेसवे पर 56 श्रद्धालुओं से भरी बस बनी आग का गोला, जयपुर जा रहे थे श्रद्धालु|
आगरा: लखनऊ - आगरा एक्सप्रेस पर आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी बस डिवाइडर से भिड़ने के बाद आग का गोला बन गई।
सुबह का वक्त और बालाजी महाराज की जयजयकार। कुछ नींद में अलसाय तो कुछ लोग के दर्शन के लिए आतुर। अचानक डिवाइडर से जोरदार टक्कर और कुछ समझने से पहले ही आग की लपटें। लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जा रही यात्रियों से भरी बस अचानक बर्निग बस बन गई।
बस में सवार 56 श्रद्धालु बड़ी दुर्घटना में बाल बाल बच गए। हालांकि 15 श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं। बस में सवार श्रद्धालुओं ने तत्परता नहीं दिखाई होती हादसा बड़ा हो सकता था।
करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वहीं रोडवेज बस से श्रद्धालुओं को वापस उनके घर के लिए रवाना कर दिया गया।
लखनऊ से 56 यात्रियों का दल मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए निकला था। सुबह साढ़े छह बजे फतेहाबाद क्षेत्र में माइलस्टोन 29 पर चालक की झपकी लगने के बाद बस डिवाइडर से टकरा गई। बस के आगे के पहिये निकल गए।
चालक की जरा सी चूक सवारियों की जान को जोखिम में डाल देती है।