कल से मुजफ्फरपुर - अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस होगी एलएचबी

Wed 30-Oct-2019 2:19 pm
जनसाधारण एक्सप्रेस के एलएचबी रेक में दिखेगी सरदार पटेल की स्मृति…

मुजफ्फरपुर: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की तर्ज पर रेलवे 31 अक्तूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती मनाने की तैयारी कर रहा है।

मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद के बीच चलने वाली 15269/70 जनसाधारण एक्सप्रेस और 15271 /72 हावड़ा - मुज़फ़्फ़रपुर जनसाधारण एक्सप्रेस लौह पुरुष की जीवनी से जुड़ी जानकारियों के साथ उच्च क्षमता वाले लिंक हाफमेन बुश (एलएचबी) कोच में रवाना होगी। इसके लिए रेल मंत्रालय मुजफ्फरपुर में 22 कोच वाले एलएचबी रैक को उपलब्ध करा दिया है। फिलहाल रैक को यार्ड में रखा गया है। 31 अक्तूबर से सरदार पटेल के लौह पुरुष बनने की कहानी से जुड़ी जानकारियों पर आधारित बैनर-पोस्टर के साथ सजाने का काम होगा।

इसके बाद रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में मुजफ्फरपुर के सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधि ट्रेन को 31 अक्तूबर को हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे।

अहमदाबाद के लिए साप्ताहिक चलती है ट्रेन...

गाड़ी संख्या 15269 जनसाधारण एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से सप्ताह में एक दिन गुरुवार को चलती है। वहीं, अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर के लिए गाड़ी संख्या 15270 बनकर मुजफ्फरपुर सोमवार को पहुंचती है। उसी रैक को 15272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस बनाकर मंगलवार को हावड़ा के लिए चलायी जाती है, जो बुधवार को हावड़ा से लौटकर मुजफ्फरपुर पहुंचती है।

Related Post