रेलवे शुरू कर रहा 10 नई सेवा सर्विस ट्रेनें, रेल मंत्री पीयूष गोयल दिल्ली में दिखाएंगे हरी झंडी…
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे पहली बार सेवा सर्विस नाम से 10 नई ट्रेनें शुरू करने जा रहा है, जो छोटे शहरों को आपस में जोड़ेंगी। इनमें से 5 ट्रेनें रोजाना और 5 ट्रेनें हफ्ते में 6 दिन चलाई जाएंगी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल 15 अक्टूबर को नई दिल्ली में पहली दिल्ली-शामली सेवा सर्विस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा अन्य रूटों पर भी इसी दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेवा सर्विस ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी। इसमें गुजरात के वडनगर से मेहसाणा रेलवे स्टेशन के बीच भी सेवा सर्विस ट्रेन चलाए जाने की योजना है। वडनगर वही स्टेशन है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी चाय बेचा करते थे।
ये सभी ट्रेनें सभी छोटे - बड़े स्टेशनों पर भी रूकेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आस-पास के शहरों से परिवहन का साधन उपलब्ध कराने के लिए ये सेवा सर्विस ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है।
डेली सर्विस
सप्ताह में 6 दिन-