पुराने रेक के स्लीपर क्लास में 72 सीटें होती हैं जबकि इसमें 81 सीटें होंगी...
इंदौर: डॉ. भीमराव अम्बेडकर नगर से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा की ओर जाने वाली 12919/12920 मालवा एक्सप्रेस का परिचालन अगले महीने से एलएचबी (लिंक हॉफमेन बुश) कोच से होगा। सूत्रों के अनुसार कोच बदलने का नोटिफिकेशन रेलवे ने जारी कर दिया है। दोनों रेकों में साधारण, एसी, एसी थी, एसी-टू, गार्ड और जनरेटर यान मिलाकर कुल 22 कोच होंगे।
इससे ट्रेन में सीटें भी बढ़ जाएँगी, क्योंकि पुराने रेक के स्लीपर क्लास में 72 सीटें होती हैं जबकि इसमें 81 सीटें होंगी।
ट्रेन में अभी तक आइसीएफ कोच लगे थे। ज्ञात रहे कि रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन आरडीएसओ) ने करीब 10 साल पहले ऐसे कोच बनाए थे, जो आपस में टकरा न सकें। इन्हें लिंक हॉफमेन बुश (एलएचबी) कोच नाम दिया गया है।
इन टक्कररोधी कोच का आलमनगर में सफल परीक्षण किया गया था। इसके बाद कोचों के डिजाइन में सुधार भी किया गया था। एलएचबी कोचों और सीबीसी कपलिंग होने से ट्रेन के कोचों के पलटने और एक-दूसरे पर चढ़ने की गुंजाइश नहीं रहती है।