इंडियन प्रीमियर लीग 2018 की शीर्ष दो टीमों के बीच खेला जायेगा क्वालीफायर 1
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों टीमें फाइनल में पहुंचना चाहेगी.
सनराइजर्स ने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए ख़त्म किया वह लगातार तीन गेम गंवा कर
क्वालीफायर में आई है, इसलिए उसे इन-फॉर्म चेन्नई सुपर किंग्स जो आखिरी मैच में किंग्स XI पंजाब को पांच विकेट से हराकर मुंबई पहुंची है।
सीजन में सनराइजर्स पहली ऐसी टीम थी जिसने सबसे पहले क्वालीफाई किया
प्रथम क्वालीफायर 1 - 22 मई, 7 बजे, वानखेड़े, मुंबई,
टीम समाचार:
सनराइजर्स हैदराबाद: इस टीम का सबसे मज़बूत पक्ष इसकी गेंदबाजी जो किसी भी टारगेट को बचा सकती है लेकिन पिछले कुच्छ मैचों में खूब रन लुटाये हैं। बल्लेबाज़ी में शिखर धवन और कप्तान केन विलियमसन अच्छे फॉर्म में है, लेकिन मिडिल आर्डर सबसे बड़ी चिंता है|
चेन्नई सुपर किंग्स: इस टीम का मजबूत पक्ष इसकी बल्लेवाज़ी है| ओपनर शेन वॉटसन और अम्बाती रायडू हर मैच में अच्छी शुरुआत दी है वहीँ मध्य क्रम में कप्तान धोनी के साथ सुरेश रैना, जडेजा और ब्रावो में भी रन बनाए हैं। दीपक चहर के आने से गेंदबाज़ी भी मज़बूत हो गई है|
IPL 2018
विलियमसन - 661 रन
रायुडू - 586 रन