मई में मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रद्द वहीँ कुछ ट्रेनें चलेगी परिवर्तन मार्ग से…
ग्वालियर: रेलवे में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दिल्ली और भोपाल से आने जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है, साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-4 के बाहर बना माल गोदाम मई तक रायरू में शिफ्ट हो जाएगा। उधर 55 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए जा रहे नए माल गोदाम का काम 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। अब इस माल गोदाम को मेन लाइन से जोड़ने के लिए रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 18 से 31 मई के बीच मेगा ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है।
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन की ओर जाने वाली 12807 समता एक्सप्रेस को 18 से 29 मई तक रद्द करने का निर्णय लिया है। वहीं निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम की ओर जाने वाली 12808 समता एक्सप्रेस 20 से 31 मई, निजामुद्दीन एक्सप्रेस 18 व 25 मई, निजामुद्दीन से एर्नाकुलम 21 व 28 मई, विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन की ओर जाने वाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 17 से 27 मई, निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 19 से 25 मई, कोल्हापुर से निजामुद्दीन की ओर जाने वाली कोल्हापुर एक्सप्रेस 21 व 28 मई, निजामुद्दीन से कोल्हापुर की ओर जाने वाली कोल्हापुर एक्सप्रेस 23 से 30 मई, त्रिवेन्द्रपुरम से निजामुद्दीन की ओर जाने वाली निजामुद्दीन एक्सप्रेस 21 व 28 मई, निजामुद्दीन से त्रिवेन्द्रम की ओर जाने वाली निजामुद्दीन एक्सप्रेस 24 व 31 मई, मैसूर से निजामुद्दीन की ओर जाने वाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 17 व 24 मई, निजामुद्दीन से मैसूर की ओर जाने वाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 20 व 27 मई, नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 18 व 25 मई, अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस 20 व 27 मई, इन्दौर-अमृतसर एक्सप्रेस 17 से 28 मई, अमृतसर-इन्दौर एक्सप्रेस 18 से 29 मई, छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस 19 से 31 मई, दिल्लीसराय रोहिल्ला पातालकोट एक्सप्रेस 18 से 30 मई, ग्वालियर से बलरामपुर जाने वाली सुशासन एक्सप्रेस २३ व 29 मई, बलरामपुर से सुशासन एक्सप्रेस 23 व 30 मई को रद्द रहेगी।
रेलवे ने मेगा ब्लॉक के चलते पहले से रद्द चल रही ग्वालियर से आगरा की ओर जाने वाली शटल को 1 से 30 मई तक रद्द करने का निर्णय लिया है। वहीं आगरा से ग्वालियर आने वाली शटल को 2 से 31 मई तक रद्द किया है।
ब्लॉक के कारण रेलवे ने गोरखपुर से ओखा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 23 व 30 मई को कानपुर- आगरा की जगह कानपुर -उरई होते हुए झांसी जाएगी। इसी तरह ओखा से आने वाली ट्रेन 19 व 26 मई को झांसी से उरई होते हुए सीधे कानुपर जाएगी। उधर सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 17 व 24 कई को झांसी, उरई, कानपुर होकर चलेगी। मुजफ्फरपुर-सूटत एक्सप्रेस भी 19 व 26 मई को कानपुट, उरई, झांसी होकर चलेगी।
हावड़ा से मथुरा जाने वाली चम्बल एक्सप्रेस को 17 व 24 मई को ग्वालियर तक चलाने का निर्णय लिया है। मथुटा से हावड़ा की ओर जाने वाली चम्बल एक्सप्रेस 20 व 27 मई को मथुरा व ग्वालियर के बीच रद्द रहेगी।