कंप्यूटर पर नहीं अब मोबाइल पर देखें अपना परीक्षा परिणाम…
लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UPMSP) परिणाम आज यानी 27 अप्रैल को घोषित करने जा रहा है। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए परिणाम जारी करेगा। आपको बता दें की पिछले वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किए गए थे।
इन नतीजों को आप UPMSP की ऑफिशल वेबसाइट upmsp।edu।in पर जाकर चेक कर पाएंगे।
बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा के लिए 30 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। अगर दसवीं और बारहवीं दोनो कक्षाओं की बात करें तो 58 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था इसमें से 6 लाख छात्रों ने नकल पर सख्ती के चलते परीक्षा को बीच में ही छोड़ दिया था।
UP Board Result 2019 घोषित होने के बाद छात्रों अपने रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट देख पाएंगे। इसलिए अपना रोल नंबर पहले से ही तैयार रखें।