रेलवे की नई समय सारिणी में अंत्योदय के साथ हमसफर भी हो सकती है शामिल...
झाँसी: एक जुलाई को रेलवे का नया टाइम टेबल जारी होने जा रहा है। इसमें हमसफर, अंत्योदय को भी शामिल किया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं है।
रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे इस वर्ष कई नई ट्रेनों की शुरुआत करने जा रही है। रेलवे कई नई हमसफर एक्सप्रेस और साथ ही अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू करेगी। इन्हें 2016 और 2017 में पहली बार पेश किया गया था। हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनें, जिनमें सभी एसी 3-स्तरीय कोच शामिल हैं, यात्रियों को रात भर की यात्रा के लिए प्रीमियम सेवा प्रदान करती हैं, जबकि अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेनें अनारक्षित यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुविधाएं प्रदान करती हैं।
नई ट्रेनों के साथ कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज भी बढ़ाये जा सकते है इनमें प्रमुख हैं निजामुद्दीन - सिंगरौली एक्सप्रेस का मथुरा और ग्वालियर को वहीँ बिलासपुर - फिरोजपुर अंत्योदय का ग्वालियर और आगरा को हाल्ट मिल सकते हैं| अंत्योदय का स्टॉपेज ग्वालियर नहीं, फिर भी यात्रियों को मिलता है फायदा क्योंकि जिन यात्रियों को बिलासपुर या फिरोजपुर की ओर बिना रिजर्वेशन के जाना होता है वे झांसी से इस ट्रेन में यात्रा करते है।
इसके अलावा भोपाल को नई दिल्ली लिए अंत्योदय की उम्मीद है सूत्रों अनुसार इसके हाल्ट विदिशा, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा और फरीदाबाद होंगे|
पूरी तरह से अनारक्षित अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेनों में आरामदायक सीटें, कोट हुक के साथ गद्दीदार सामान रैक, आग बुझाने के उपकरण, पीने के पानी के लिए जल शोधन प्रणाली, एलईडी लाइट, बढ़ी हुई क्षमता वाले डस्टबिन, | मॉड्यूलर बायो हैं -टॉयलेट्स, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स आदि शामिल है।
1 जुलाई से कुछ ट्रेनों की गति बढ़ जाएगी। इससे ये ट्रेनें कुछ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जल्दी पहुंचेगी। इसके चलते रेलवे समय सारिणी में इन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।