लोकसभा चुनाव -ओपिनियन पोल में इस बार भी एनडीए को बहुमत

Wed 10-Apr-2019 2:18 pm
चार ओपिनियन पोल के औसत नतीजे में भाजपा गठबंधन को मिल सकती हैं 273 सीटें...

नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सामने आये चार ओपिनियन पोल के औसत नतीजे बताते हैं कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक (राजग) इस बार भी बहुमत हासिल कर सकता है|

महापोल के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुआई वाला एनडीए गठबंधन 543 सीटों में से 273 सीटें जीत सकता है, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़े के बराबर है|

पिछले चार दिनों में सर्वे करने वाली अधिकटार न्यूज़ चेनल, और न्यूज़ एजेंसियों के अनुसार फ़रवरी में पुलवामा आंतकी हमले का बदला लेने के बाद मोदी का जनाधार काफी बढ़ा है|

सीवोटर में सबसे कम, टाइम्सनाउ में सबसे ज्यादा सीटें...

सीवोटर ने अनुसार एनडीए को 267 सीटें मिलने की सम्भावना है, जबकि टाइम्स नाउ-वीएमआर के सर्वे के अनुसार सबसे ज्यादा 279 सीटें मिल सकती हैं| दूसरी तरफ कांग्रेस के गठबंधन वाली यूपीए को सबसे ज्यादा फायदा होगा|

चार ओपिनियन पोल...

एजेंसीभाजपा+कांग्रेस+अन्य पार्टियाँ
सी-वोटर267142134
इंडिया टीवी और सीएनएक्स275147121
सीएसडीएस लोकनीति273125145
टाइम्सनाउ और बीएमआर279149115
औसत273141129

Related Post