ट्रेन न. 04187/04188 झाँसी से ग्वालियर, आगरा और मथुरा होकर चलेगी...
झाँसी: सोमनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन झाँसी से 10 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी वहीँ वेरावल से 12 अप्रैल से 28 जून चेलेगी और कुल 12 फेरे लगाएगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 04187/04188 नंबर की स्पेशल ट्रेन झांसी से वेरावल तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन झांसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा, मथुरा, अलवर, बांदीकुई और जयपुर में रुकेगी।
इस ट्रेन में 8 स्लीपर कोच व एसी थर्ड के तीन कोच लगाए जाएंगे।
ट्रेन झांसी से शाम 7.30 बजे रवाना होगी और ग्वालियर शाम 8.50 पर पहुंचेगी। यहां से ट्रेन रात 8.55 बजे रवाना होगी और शुक्रवार सुबह 4.35 बजे वेरावल पहुंचेगी। वापसी में वेरावल से ट्रेन शुक्रवार सुबह 6.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहार 3.55 बजे पर ग्वालियर पहुंचेगी। ट्रेन झांसी शाम 6 बजे पहुंचेगी।
ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन के रूप में जयपुर के लिए शहरवासियों को दूसरी ट्रेन मिल गई है। इससे शहरवासियों को फायदा होगा। अभी झाँसी से जयपुर के लिए केवल खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस चलती है वहीँ ग्वालियर से सप्ताह में तीन दिन अहमदाबाद एक्सप्रेस भी चलती है|