राहुल ने कहा -- एक भी वादा झूठ नहीं, जानिए क्या-क्या वादें किये हैं कांग्रेस ने...
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने, लोकसभा चुनाव 2019 के महासंग्राम के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एक-एक कर पार्टी ने बड़े वादों का पिटारा खोला। इस घोषणा पत्र को “जन आवाज” नाम दिया गया है। घोषणा पत्र के समय राहुल गाँधी के अलावा सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे।
कांग्रेस ने घोषणापत्र को नाम दिया - जन आवाज|
22 लाख रिक्त सरकारी पदों को मार्च 2020 तक भरेंगे|
मनरेगा के तहत 150 दिन रोजगार की गारंटी मिलेगी
न्याय योजना, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने का भी वादा|
राहुल गांधी ने कहा कि घोषणापत्र को बंद दरवाजों के पीछे नहीं जनता के बीच जाकर तैयार किया है। जिस तरह कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ में पांच उंगलियां है, इसी तरह हमारे घोषणापत्र में पांच बड़ी बातों का जिक्र है। किसान और रोजगार इस देश में सबसे बड़े मुद्दे हैं।
घोषणापत्र जारी करते हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के इस मेनिफेस्टो की चर्चा देश भर में होगी। गरीबों के कल्याण को इसमें जगह दी गई है। यह आगे बढ़ने वाला घोषणापत्र है, जिसमें गरीबों, छात्रों, किसानों और अल्पसंख्यकों समेत समाज के सभी वर्गों के कल्याण का ध्यान रखा गया है। हम लोगों को यह बताने जा रहे हैं कि बीते 5 सालों के बीजेपी राज में कैसे किसानों और गरीबों के हितों की अनदेखी हुई है और हम कैसे देश को आगे ले जाने वाले हैं।