ग्वालियर-आगरा शटल एक्सप्रेस 15 अप्रैल तक निरस्त रहेगी, जानें कौन-कौन सी ट्रेनें अभी भी निरस्त हैं...
झाँसी: कोहरे के कारण 15 दिसम्बर से निरस्त चल रही ट्रेनों में से कुछ ट्रेन एक अप्रैल से चालू हो जाएँगी| इनमें नई दिल्ली से झाँसी के मध्य चलने वाली 12279/80 ताज एक्सप्रेस भी शामिल है|
ऐसा पहली बार हुआ है कि कोहरे के कारण 105 दिनों को ट्रेनें को निरस्त किया गया है| ताज एक्सप्रेस के अलावा 14309/10 उज्जैनी एक्सप्रेस, 12191/92 श्रीधाम एक्सप्रेस और 11123/24 बरौनी-ग्वालियर-बरौनी को सप्ताह में दो दिन निरस्त किया गया था|
रेलवे अधिकारी ने बताया कि उक्त ट्रेनें एक अप्रैल से निर्धारित समय पर चलेगी| लेकिन 51881/82 ग्वालियर-आगरा शटल, 71903/04 ईदगाह – बांदीकुई डेमू, 64163/64 कानपुर - पनकी मेमू, 64235/36 बारांबंकी - कानपुर मेमू 15 अप्रैल 2019 तक निरस्त रहेंगी|
इसके अलावा 51817/18 खजुराहो-झाँसी पैसेंजर ललितपुर-झाँसी के मध्य निरस्त रहेगी|