अचार सहिंता लगने के कारण अब चुनाव के बाद भोपाल के लिए नई इंटरसिटी वाया झाँसी और अगरतला के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलेगी...
नई दिल्ली: उत्तरमध्य रेलवे मार्च में ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी और अगरतला के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाना चाहता था, क्योंकि ग्वालियर में चम्बल एक्सप्रेस के पुराने रेक खड़े हुए हैं| लेकिन पहले तो खाली रेक का उपयोग झाँसी-नैनी के बीच कुम्भ विशेष के लिए किया जा रहा था और उसके बाद आचार सहिंता लगने के कारण दोनों प्रस्तावित ट्रेनें शुरू नहीं हो पाई|
अब जून में अगरतला के लिए साप्ताहिक ट्रेन वाया झाँसी चलाई जाएगी| पहले इस ट्रेन को वाया इटावा चलाने का प्रस्ताव था लेकिन अब इसे ग्वालियर-झाँसी-इलाहबाद चलाया जायेगा|
सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित भिंड-भोपाल एक्सप्रेस को अब भिंड से नहीं ग्वालियर से भोपाल वाया झाँसी चलाया जायेगा| हो सकता है कि ट्रेन दो-दिन भिंड से और पांच दिन ग्वालियर से चलाई जाये|
पिछले तीन महीने से ताज एक्सप्रेस ग्वालियर-नई दिल्ली के बीच चलाया जा रहा था| जिससे झाँसी के साथ-साथ डबरा और दतिया के यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है| लेकिन सोमवार (1 अप्रैल) से यह वापिस पहले की तरह झाँसी तक जाएगी|