महागठबंधन की सीटों का ऐलान, राजद 20, कांग्रेस 9, रालोसपा 5 और हम 3 सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी…
पटना: महागठबंधन में सीटों को लेकर काफी दिनों से चल रही खींचतान और विवादों पर आज विराम लग गया। पटना के होटल मौर्या में महागठबंधन की सभी सहयोगी पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर आज शाम चार बजे के बाद हुई संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इसका औपचारिक एलान कर दिया गया।
बिहार की 40 सीटों में से 20 सीटों पर राजद, 9 सीटों पर कांग्रेस, 5 सीटों पर रालोसपा और 3 पर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा अपना उम्मीदवार उतारेगी। इसके अलावा वीआईपी को 3 सीटें और राजद कोटे से 1 सीट सीपीआई-माले को मिली है।
इसके अलावा गठबंधन ने पहले चरण की सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान कर दिया है। इससे पहले माना जा रहा था कि दो चरणों के नामों का ऐलान होगा।
बिहार में 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए इन 4 सीटों पर होना है मतदान