उत्तर रेलवे होली पर विशेष ट्रेनें चला रहा है, देखिये कौनसी ट्रेन है आपके रूट पर...
नई दिल्ली: होली के अवसर पर उत्तर रेलवे यात्रियों की परेशानियाँ देखते हुए दो विशेष ट्रेंने चला रहा है|
पहली ट्रेन दिल्ली से छपरा के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दोनों तरफ से तीन-तीन फेरे लगाएगी| ट्रेन नंबर 05101 छपरा से (17 से 31 मार्च) प्रत्येक रविवार दोपहार चार बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12:30 पर पुरानी दिल्ली पहुंचेगी| वापसी में ट्रेन नं. 05102 दिल्ली ज. से (18 मार्च से 1 अप्रैल) प्रत्येक सोमवार दोपहार दो बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10 बजकर 55 मिनट छपरा पहुंचेगी| ट्रेन दोनों तरफ से बलिया, मऊ, मोहम्मदबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, फैजाबाद, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशन पर रुकेगी|
दूसरी ट्रेन आनंदविहार से गोरखपुर के बीच चलेगी जो दोनों तरफ से तीन-तीन फेरे लगाएगी| ट्रेन नंबर 05097 गोरखपुर से 17, 19, और 22 मार्च को दोपहार 14:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह छह बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी| वापसी में ट्रेन नं. 05098 आनंद विहार से 18, 20 और 23 मार्च को सबह आठ बजे रवाना होगी और उसी दिन रात्रि 10 बजकर 55 मिनट गोरखपुर पहुंचेगी| ट्रेन दोनों तरफ से खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और गाज़ियाबाद स्टेशन पर रुकेगी|