जवासिया कुमार में मंदिर की खुदाई हो रही थी|
उज्जैन | शहर के समीप जवासिया कुमार में मंदिर की खुदाई के दौरान 759 साल पुराना सती स्तंभ निकला है। खुदाई पूरी होने के बाद पता चला है कि स्तम्भ की कुल ऊंचाई लगभग 9 फीट है।
जनपद सदस्य गोवर्धन आंजना पटेल ने बताया गांव में अति प्राचीन कालिका माता मंदिर है, जिसमें एक स्तंभ के आकार पर माता कालिका की प्रतिमा बनी हुई है। सीमेंट कांक्रीट रोड बन जाने के कारण मंदिर नीचे हो गया। इसलिए मंदिर को फिर से बनाया जा रहा है।