दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई रूट पर बन रहा है देश का सबसे लम्बा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे...
नई दिल्ली: जल्दी ही आप दिल्ली से मुंबई सड़क द्वारा 12-13 घंटे में पहुँच सकेंगे| 90,000 करोड़ रुपए की लागत से दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई 1300 किलोमीटर लम्बा एक्सप्रेस वे बनेगा|
इसका शिलान्यास केंद्रिय वित्त एवं कॉर्पोरेट मंत्री श्री अरुण जेटली शुक्रवार 8 मार्च को द्वारका सेक्टर 24 से करेंगे| यह देश सबसे लम्बा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा| आठ लाइन के यह एक्सप्रेसवे कोटा - इंदौर होकर गुजरेगा|
एक्सप्रेस वे बनने के दिल्ली-मुंबई रूट पर ट्रेनों में भी दबाब कम होने का अनुमान है| ज्ञात हो कि वर्तमान में दिल्ली-मुंबई रूट सबसे व्यस्तम ट्रेन रूटों में से एक है|