गुरुवार को सांसद राव उदय प्रताप सिंह राजधानी को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे...
इटारसी: लोकसभा चुनाव से पहले रेलवे थोक के भाव ट्रेनों का स्टॉपेज दिए जा रहा है, चाहे एक्सप्रेस ट्रेन हो या राजधानी एक्सप्रेस| इस कड़ी में अब हज़रत निजामुद्दीन – बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव इटारसी में होगा|
बेंगलुरु - हज़रत निजामुद्दीन – बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस गुरुवार से इटारसी जंक्शन पर रुकेगी, यह कमर्शियल स्टॉपेज अगले छः महीने के लिए होगा और उसके बाद यदि पर्याप्त यात्री मिलते हैं तो इसे स्थायी कर दिया जायेगा| शहरवासी लम्बे समय से मांग कर रहे थे, अभी उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए भोपाल जाना पड़ता है|
22691 बेंगलुरु - हज़रत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस शाम 7:58 पर इटारसी आएगी और दो मिनट के हाल्ट के बाद रात आठ बजे भोपाल की तरफ रवाना होगी| इस प्रकार 22692 निजामुद्दीन - बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस सुबह 6:13 पर इटारसी पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद नागपुर के लिए प्रस्थान करेगी |
रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति सदस्य राजा तिवारी ने बताया कि गुरुवार को सांसद राव उदय प्रताप सिंह राजधानी को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे|