कल से तीन ट्रेनों का विस्तार महू तक

Sat 02-Mar-2019 5:40 pm
हजारों मुसाफिरों को मिलेगी सौगात; लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की मौजूदगी में रविवार सुबह महू रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम होगा..

इंदौर: इंदौर से चलने वाली तीन ट्रेन अब डा. अम्बेडकर नगर (महू) से चलेंगी। इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन की मौजूदगी में रविवार को इसका औपचारिक शुभारंभ होगा।

इसमें इंदौर-कटरा के बीच चलने वाली 12919/12920 मालवा सुपरफास्ट ट्रेन,  19301/02 इंदौर-यशवंतपुर एक्सप्रेस और 19323/24 इंदौर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है।

रविवार से उक्त सभी ट्रेनें इंदौर के बजाए महू जाएँगी और वही से चलेंगी। इससे इन ट्रेनों में सफर करने वाले महू और आस-पास के हजारों मुसाफिरों को फायदा होगा।

वहीं इस कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन राऊ से महू के बीच लगभग 10 किलोमीटर लंबे हिस्से में दोहरी रेल लाइन बिछाने के काम की आधारशिला रखेंगी। इस योजना पर रेलवे करीब 85 करोड़ रुपए खर्च करेगा। कार्यक्रम में महू की विधायक उषा ठाकुर भी मौजूद रहेंगी।

Related Post