3 मार्च को मुरैना – श्योपुर सांसद अनूप मिश्रा इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे…
मुरैना: ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस का स्टॉपेज अंतत: मुरैना स्टेशन को मिल ही गया। 3 मार्च को मुरैना – श्योपुर के सांसद अनूप मिश्रा इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा मुरैना स्टेशन पर बिजली व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए सोलर पैनल प्लांट लगेंगे वहीं| ग्वालियर से मालनपुर होकर गोहद जाने वाले रेलवे ट्रैक पर भूमिगत मार्ग (अंडरपास) का भी लोकार्पण किया जाएगा।
रेलवे बोर्ड के संचालक वेदप्रकाश ने अपने पत्र में बताया है कि ग्वालियर से अहमदाबाद के ओर चलने वाली ट्रेन क्रमांक 22547 बुधवार, शनिवार और रविवार को रात्रि 8:05 पर ग्वालियर से को रात 8.32 बजे मुरैना आएगी जबकि ट्रेन क्रमांक 22548 हर गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार अहमदाबाद से चलकर शनिवार, रविवार और बुधवार को सुबह 9.31 बजे मुरैना आया करेगी।
मुरैना-श्योपुर सांसद 3 मार्च को सुबह 9.30 बजे इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ग्वालियर की ओर रवाना करेंगे। उल्लेखनीय है कि मुरैना की जनता द्वारा लम्बी दूरी की ट्रेन को रोकने के लिए मांग की जा रही थी| रेलवे मंत्रालय ने मांग को स्वीकृत करते हुए ग्वालियर-अहमदाबाद-ग्वालियर एक्सप्रेस के ठहराव को मंजूरी दे दी|