इंदौर से हावड़ा के नई ट्रेन दो दिन वाया ग्वालियर-झाँसी वहीँ दो दिन वाया भोपाल-जबलपुर चलाने का प्रस्ताव...
इंदौर: रेल मंत्री ने इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस को रोजाना चलाने की घोषणा की थी लेकिन दुसरे जोनों से रूट क्लियरनेस नहीं मिलने के कारण शिप्रा एक्सप्रेस को डेली करना संभव नहीं पा रहा है|
इसलिए अब पश्चिम रेलवे ने इंदौर से हावड़ा के लिए दो नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा है, और सूत्रों के अनुसार रेलवे बोर्ड भी इस पर सहमत हो गया है लेकिन अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है| सुमित्रा महाजन चाहती हैं कि कोलकाता के साथ-साथ इंदौर से प्रदेश के तीनों प्रमुख शहर जबलपुर, भोपाल और ग्वालियर को भी कनेक्टिविटी मिल जाये| इसलिए प्रस्तावित नई ट्रेन को दो दिन वाया भोपाल-जबलपुर और शेष दो दिन वाया गुना-ग्वालियर-झाँसी से चलवाना चाहती हैं | रेलवे भी इस प्रस्ताव पर सहमत हो गया लेकिन अभी अन्य जोनों से टाइमिंग पर चर्चा हो रही है| ऐसा माना जा रहा कि नई ट्रेने इंदौर से सुबह 7-8 के बीच चलेंगी| और इसकी घोषणा भी जल्दी हो सकती है|
दूसरी तरफ श्रीमती महाजन गुवाहाटी और पटना के लिए भी ट्रेनों के फेरे बड़वाना चाहती हैं| वो चाहती हैं कि 19305/ 06 इंदौर – कामाख्या- इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस को दो दिन चलाया जाये या अगरतला के लिए एक नई ट्रेन चलाई जाये| वहीँ एनसीआर अगरतला के लिए ग्वालियर से नई ट्रेन चलाना चाहता है| यदि ट्रेन नई ट्रेन NCR को मिलती है तो कामाख्या तो सप्ताह में दो दिन चलाया जायेगा|