इंदौर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन 3 मार्च से महू से चलेगी

Sun 24-Feb-2019 5:35 pm
रेलवे ने ट्रेन को डा. अम्बेडकर नगर (महू) से चलाए जाने को लेकर हरी झंडी दी...

इंदौर: यशवंतपुर- इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन 3 मार्च से महू जाएगी। ट्रेन न. 19301, डा. अम्बेडकर नगर (महू) से इंदौर होते हुए यशवंतपुर के लिए रवाना होगी। इंदौर से यशवंतपुर के बीच ट्रेन तय शेड्यूल पर ही चलाई जाएगी। वापसी में ट्रेन न. 19302 बेंगलुरु के यशवंतपुर स्टेशन से बुधवार सुबह 11 बजकर बीस मिनट चलकर शुक्रवार सुबह 5:40 इंदौर पहुँचती है| और शनिवार रात तक रेक इंदौर में खड़ा रहता है| इसीलिए महू तक इसका विस्तार किया जा रहा है|

रेलवे ने ट्रेन को महू से चलाए जाने पर हरी झंडी दे दी। महू से फिलहाल एकमात्र रीवा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होता है।

यात्रियों के प्रतिनिधिमंडल ने इंदौर-नागदा ट्रेन को महू तक बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया। यात्रियों ने कहा रोजाना इंदौर-महू-पीथमपुर के बीच करीब 8 हजार लोग अप-डाउन करते हैं। शाम को इंदौर से जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी होती है, क्योंकि ट्रेन शाम 6 से 10 बजे के बीच नहीं है।

Related Post