रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर –0751-2432799, 2432849 (ग्वालियर) और 0510-2440787, 2440790 (झाँसी)
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के बिरला नगर पुल के पास आंध्रा एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन को वहीं पर रोक दिया गया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। एपी एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से दिल्ली जा रही थी।।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। यात्रियों को अंदर रखा सामान पूरी तरह जल गया। घटना में दो कोच पूरी तरह जल गए। उधर दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें इससे प्रभावित हो गई हैं।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
ग्वालियर - 0751-2432799, 2432849
झाँसी - 0510-2440787, 2440790
बताया जा रहा है कि जिस बोगी में आग लगी उसमें 37 डिप्टी कलेक्टर मौजूद थे, वह सभी ट्रेनिंग करके लौट रहे थे। एपी एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से दिल्ली जा रही थी।। उधर दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें इससे प्रभावित हो गई हैं।
Watch: 2 bogies of Andhra Pradesh AC Superfast Express caught fire near Birlanagar station in Gwalior. Railway PRO Manoj Kumar said a high-tension wire fell on the train resulting in the blaze starting from B6 and B7 bogies. @ZeeMPCG pic.twitter.com/6DZvhpKsrN
— Sanjay Bragta (@SanjayBragta) May 21, 2018