जोनल ऑफिस ने छह ट्रेनों को भिंड-इटावा होकर चलाने के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा…
ग्वालियर: उत्तर मध्य रेलवे के भिंड-इटावा रेल खंड को शुरू हुए दो वर्ष से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक इस मार्ग पर यात्रिओं की सुविधा के नाम पर केवल दो ही ट्रेन चल रही हैं|
इनमे से एक तो केवल भिंड-इटावा के बीच पैसेंजर ट्रेन ही है वहीँ दूसरी ट्रेन इटावा-झाँसी इंटरसिटी है| छह ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर इस रूट से चलाने का प्रस्ताव जोनल ऑफिस इलाहाबाद से रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया, लेकिन उस पर अभी तक कोई स्वीकृति नहीं मिली है| इसके अलावा इस मार्ग दो नई ट्रेनें चलाने की भी योजना है| यह बात 21 फ़रवरी को जम्मू-दुर्ग का ठहराव के समय झाँसी मण्डल से अधिकारियों ने कही|
उन्होंने आगे कहा कि इस मार्ग के शुरू होने से ग्वालियर से कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद और कोलकाता जैसे शहरों तक जल्दी पहुंचा जा सकेगा, जिससे यात्रियों का पैसा और समय दोनों बचेंगें|