कार्तिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम से बहार

Fri 15-Feb-2019 5:51 pm
Images Courtesy: https://img.timesnownews.com/
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा / टीम इंडिया का ऐलान; मयंक मार्कंडेय को टी-20 में मौका

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 24 फरवरी से शुरू होगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर रहे कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। वहीं, टीवी चैट शो कॉफी विद करण में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में फंसे लोकेश राहुल को भी टी-20 टीम में चुना गया है।

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया। इससे उनके मई-जून में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने के सपने को झटका लगा है। दूसरी ओर, आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले स्पिनर मयंक मार्कंडेय को पहली बार टी-20 टीम में चुना गया।

भारतीय टीम इस प्रकार है :

टी-20 सीरीज के लिए टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मार्कंडेय।

वनडे के लिए टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत. सिद्धार्थ कौल (पहले दो मैचों के लिए), लोकेश राहुल, भुवनेश्वर कुमार (अंतिम तीन मैचों के लिए)।

Related Post