रेलवे की भविष्यवाणी मार्च में कोहरा रहेगा इसलिए ताज एक्सप्रेस ग्वालियर-झाँसी के बीच ३१ मार्च तक रद्द रहेगी|
ग्वालियर: रेलवे द्वारा पिछले दस वर्षों से रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का वादा भले ही किया जाता रहा हो, लेकिन परिस्थितियों में वास्तविकता के धरातल पर अधिक सुधार नहीं हुआ है।
पहले रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों के संचालन को 13 दिसम्बर से 15 फरवरी तक रद्द, आंशिक रद्द, फेरों में कमी की गई थी, जिसे अब 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। इस निर्णय के पीछे का कारण रेलवे ने मार्च तक कोहरा छाया रहने की संभावना को बताया है।
नए आदेश में ताज एक्सप्रेस 31 मार्च तक ग्वालियर से ही चलेगी। इसी तरह जबलपुर से नई दिल्ली जाने वाली 12192 श्रीधाम एक्सप्रेस 20 व 27 फरवरी, 13, 20 व 27 मार्च और नई दिल्ली से जबलपुर जाने वाली 12191 श्रीधाम एक्सप्रेस 14, 21 व 28 फरवरी तथा मार्च माह में 7, 14, 21, 28 को निरस्त रहेगी। वहीं उज्जैन से चलकर देहरादून जाने वाली 14309 उज्जैनी एक्सप्रेस 28 मार्च तक और देहरादून से उज्जैन जाने वाली 14310 उज्जैनी एक्सप्रेस 27 मार्च तक रद्द रहेगी।
वहीँ ग्वालियर से चलने वाली 11124 बरौनी मेल को फ़रवरी में 18, 21, 25 व 28, तो मार्च में 4, 7, 11,18, 21, 25 व 28 तथा बरौनी से ग्वालियर आने वाली 11123 बरौनी मेल 12, 15, 19, 22, 26 फरवरी तथा मार्च माह में 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 को निरस्त रहेगी। वही यह गाड़ी 20 फ़रवरी से एक मार्च तक झाँसी नहीं जाएगी यह भिंड-इटावा होकर कानपुर पहुंचेगी|
एक यात्रा रद्द तो 2.50 लाख का घाटा
मेल व एक्सप्रेस ट्रेन की एक यात्रा रद्द होने से रेलवे को लगभग 2.50 लाख का नुकसान होता है। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि सामान्यतः ट्रेन में 21 कोच लगे होते हैं, जिनमें से अधिकांश एसी व नॉनएसी कोच रिजर्वेशन के होते हैं। इससे रेलवे को नुकसान के साथ ही यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है।