पेट्रोल-डीजल की कीमतें तक की सबसे ज्यादा

Sun 20-May-2018 5:30 pm
मनमोहन सरकार से भी ऊपर पहुंचीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, इन 5 शहरों में सबसे ज्यादा कीमत

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने उछाल के मामले में अभी तक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। रविवार को 33 पैसे की वृद्धि के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.24 रुपये प्रति लीटर रही। इससे पहले मनमोहन सरकार के शासनकाल में 14 सितंबर, 2013 को पेट्रोल की कीमत 76.06 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई थी।

रविवार को दिल्ली में डीजल की कीमत 26 पैसे बढ़ोतरी के साथ 67.57 रुपये प्रति लीटर रही, जो अब तक की सबसे ज्यादा है।

कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर 19 दिन तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल में किसी प्रकार का कोई बदलाब नहीं किया था । हालांकि, मतदान के अगले ही दिन से इनकी कीमतों में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई, जो लगातार जारी है।

बताया जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव के समय कीमतें स्थिर रखने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से तेल कंपनियों को 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ।

बहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा 84.07 रुपये प्रति लीटर रही, तो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 81.83 रुपये पर पहुंची।

सबसे सस्ता पेट्रोल पणजी में है, जहाँ पेट्रोल 70.26 रुपये प्रति लीटर रहे। वही डीजल की सबसे ज्यादा कीमत हैदराबाद में 73.45 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (रुपये प्रति लीटर)
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 76.24 67.57
मुंबई 84.07 71.94
कोलकाता 78.91 70.12
चेन्नई 79.13 71.32