12181 दयोदय एक्सप्रेस के इंजन और चार डिब्बे शुक्रवार ससुबह पटरी से उतर गए।
जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर से राजस्थान के अजमेर तक जाने वाली 12181 दयोदय एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसका इंजन और चार डिब्बे शुक्रवार को पटरी से उतर गए, लेकिन उस समय ट्रेन मध्यम गति से चल रही थी।
भगदड़ मचने के बाद यात्री कूदकर बाहर आ गए। हादसा होते ही सायरन बजा और अधिकारी व सुरक्षा कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।
घटना में कुछ यात्रियों के घायल होने के भी समाचार है। घटना स्थल पर रेलवे का अमला पहुंच गया है। साथ ही बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है। ट्रेन जबलपुर से अजमेर के लिए गुरुवार रात को रवाना हुई थी। जबकि हादसा जयपुर के पास सांगनेर में 11.30 बजे के आसपास हुआ।
हेल्पलाइन न.: जयपुर स्टेशन 0141- 2201567
बताया जा रहा है कि स्टेशन पर निर्माण कार्य जारी होने के कारण ट्रेन की रफ्तार पहले ही धीमी थी। रफ्तार धीमी होने के कारण दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। जबलपुर से जयपुर आने वाली ट्रेन अभी सांगानेर रेलवे स्टेशन पर ही रुकी हुई है। सुधार कार्य कर जल्द ही ट्रेक क्लीयर कर दिया जाएगा।
ऐक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन 5 मिनट में जयपुर से ऑर्डर कर दी गई है। मेडिकल टीम एवं रेलवे के उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए है। राहत कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है