पड़ाव आरओबी 31 मार्च से शुरू होगा दोनों तरफ से ट्रैफिक

Mon 28-Jan-2019 12:02 pm
चौथी लाइन के लिए टूटेगा पुराना पुल, नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को शहर में निर्माणाधीन 4 आरओबी का किया निरिक्षण

ग्वालियर: शहर में बनाए जा पड़ाव आरओबी पर यातायात फरवरी की जगह अब मार्च में शुरू होगा। पहले रेलवे अधिकारियों ने 10 फ़रवरी तक एक हिस्से से यातायात निकालने की बात कही थी, लेकिन काम में लेटलतीफी होने के कारण अधिकारियों ने अब 31 मार्च से दोनों तरफ से बतायात शुरु करने की तैयारी कर ली। है। अधिकारियों ने बताया कि 31 मार्च इसकी डेड लाइन रखी गई है। हालांकि काम इसके पहले ही पूरा कर लिया जाएगा। रविवार को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने झांसी मंडल के डीआरएम अशोक कुमार मिश्रा एवं सतु निगम के अधिकारियों के साथ शहर में बन रहे चारों आरओबी और प्रस्तावित विवेकानंद नीडम आरओबी का निरिक्षण किया। जिस गति से पुल पर काम चल रहा है, उसको लेकर श्री तोमर ने असंतोष जाहिर किया।

श्री तोमर ने कहा 37 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से मल्लगढ़ा फाटक से भदरौली तक बन रहे पुल का अवलोकन करने की बाद यादव धर्मकांटा से शताब्दीपुरम मार्ग तक निर्माणधीन पुल का निरीक्षण भी किया। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने दोनों पुलों का काम वारिश शुरू होने से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। डीआरएम ने बताया कि स्टील अथॉर्टी ऑफ इंडिया लिमिटेड से स्टील की आपूर्ति में थोड़ी देरी हो रही है, इसलिए समस्या आ रही है। जैसे ही स्टील की आपूर्ति होगी, कार्य तेजी से पूरा कर दिया जाएगा।

चौथी लाइन के लिए टूटेगा पुराना पुल और आरआरआई केबिन हटाना होगाः

श्री मिश्र ने बताया कि रेलवे की तीसरी लाइन का काम शुरू हो चुका है; साथ ही चौथी लाइन के लिए काम शुरू होने वाला है। इसके लिए आरआरआई केबिन भी हटाना होगा। साथ ही भविष्य में इस पुराने पड़ाव पुल को भी हटाना ही होगा, क्योंकि आसपास मल्टी बनने के कारण जगह बची ही नहीं है। हालांकि केन्द्रीय मंत्री का कहना था कि पहले इस नए आरओबी का काम पूरा करो, इसको लेकर बाद में विचार करेंगे।

43 लाइटों से जगमगाएगा आरओबीः

डीआरएम अशोक कुमार मिश्र ने ईएंडएम विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह ब्रिज पर लाइट लगाने का काम शुरू करें। यहां पर 43 लाइट लगना है, जिसमें से 32 ब्रिज के ऊपर, जबकि बाकी लाइट नीचे लगेंगी।

Related Post