फरवरी में पटना के दूसरे सॉफ्टवेयर पार्क का शिलान्यास

Fri 25-Jan-2019 3:12 pm
पटना में यह दूसरा सॉफ्टवेयर पार्क होगा, फरवरी में मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास

पटना: सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) से जुड़े लोगों को अब काम करने के लिए दिल्ली-बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी| फ़रवरी में पटना में दूसरे सॉफ्टवेयर पार्क की स्थापना होने जा रही है, यह सॉफ्टवेयर पार्क ‘प्लग एंड प्ले’ इन्क्यूबेशन सेंटर के रूप में विकसित होगा|
 
इसकी लागत 255 करोड़ आयेगी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फरवरी के पहले सप्ताह में इसका शिलान्यास करने जा रहे हैं| शिलान्यास के लिए तिथि तय करने के लिए बीते रोज ही सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया के अफसरों ने राज्य शासन के शीर्ष अफसरों से मुलाकात की| बिहार सरकार ने पहले से ही पाटलिपुत्र कॉलोनी में सॉफ्टवेयर पार्क के ठीक पीछे एक लाख वर्ग मीटर जमीन आवंटित कर दी है| इस सॉफ्टवेयर पार्क में आइटी के अलावा बिजनेस प्रोसेसिंग आउटसोर्सिंग, नॉलेज प्रोसेसिंग आउटसोर्स आदि कार्य होंगे|

बिहार दो और सॉफ्टवेयर पार्क
दरभंगा और भागलपुर में भी ऐसे सॉफ्टवेयर पार्क खुलेंगे| दोनों के लिए 10-10 हजार वर्ग फुट जमीन आवंटित की जा चुकी है|