अब 250-300 नहीं करीब पांच सौ रुपए में देख पाएंगे प्रमुख चैनल्स

Thu 24-Jan-2019 5:02 pm
हर महीने फ्री चैनल्स देखने के लिए भी 154 रुपए का रिचार्ज जरूरी होगा

नई दिल्ली: अब आपका टीवी देखना अब एक फरवरी से महंगा होने वाला है। अभी आप जिन चैनलों के लिए 250-300 रुपए प्रति महिना खर्च करते हैं। अब उन्हीं चैनलों को देखने के लिए उपभोक्ता को करीब पांच सौ रुपए तक देने होंगे। लेकिन उपभोक्ता के पास यह विकल्प रहेगा कि वह अपने मनपसंदीदा पैकेज या चैनल के ही पैसे चुकाएगा।

ट्राई (टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा तय किए जा रहे टैरिफ प्लान से सभी चैनल व केबल ऑपरेटर चिंता में हैं। ट्राई के फैसले का असर सीधे तौर पर चैनल वालों से लेकर केबल ऑपरेटरों के व्यापार पर पड़ने वाला है। वहीं आम जनता को भी अब अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा।

ज्ञात हो कि ट्राई ने 29 दिसम्बर तक टीवी चैनलों की दर तय करते हुए टैरिफ प्लान लागू करने की बात कही थी। बीते रोज ट्राई ने स्थिति साफ करते हुए पत्र जारी कर दिया है कि टैरिफ प्लान 1 फरवरी से लागू कर दिया जाएगा। हालांकि इसको लेकर आमजन में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

दूरदर्शन के चैनल्स पर नहीं पड़ेगा असर

दूरदर्शन के डिप्टी डायरेक्टर इंजीनियर सुरेश पाण्डे का कहना है कि ट्राई के फैसले का कोई असर दूरदर्शन पर नहीं पड़ेगा। दूरदर्शन पब्लिक सैक्टर के लिए फ्री है। प्रत्येक सर्विस प्रोवाईडर को दूरदर्शन के चैनल दिखाना अनिवार्य है। डीटीएच 100 से अधिक ऐसे चैनलों का प्रसारण करता है, जिसका पब्लिक से कोई शुल्क नहीं वसूला जाता।

टीवी सेट टॉप होगा महंगा:

अभी मार्केट में एयरटेल, वीडियोकॉन, टाटा स्काय, डिश टीवी एवं अन्य सैट बॉक्स के माध्यम से चैनल का प्रसारण किया जा रहा है। सभी सेट टॉप बॉक्स ऑपरेटर अपने तय टैरिफ प्लान के अनुसार टीवी चैनल दिखा रहे हैं। 250 रुपए में यह 150 से 250 मनोरंजन चैनल दिखाते हैं। जिसमें 100 फ्री टू एयर बाकी पैकेज के हिसाब से इसके अतिरिक्त चैनल देखने के लिए अतिरिक्त मूल्य चुकाना होता है। ट्राई की दर तय होने पर उपभोक्ता को 130 रुपए और 18 प्रतिशत जीएसटी यानी 154 रुपए चुकाना होंगे, जिसमें 100 फ्री टू एयर चैनल मिलेंगे। इसके अतिरिक्त चैनलों के तय किए गए पैक खरीदना होंगे।

कंपनी दर (रु. में)* चेनलों की संख्या
Zee 60 27
Star 79 20
Colors 42 20
Sony 69 17
NDTV 3.5 4
Times 7 4
Cartoon 12 5
Sub Total 272.5 97
Min Charges 130 100
Total 402.5 197
GST (18%) 72  
Grand Total 475.5

*यह दर सभी कंपनियों के सेट टॉप बॉक्स और छतरी पर लागू होगा

Related Post