रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को मंत्रालय में मीडिया से कहा अप्रूवल के अभाव में ट्रेन-18 अभी तक चल नहीं पाई है
नई दिल्ली: रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को मंत्रालय में मीडिया से कहा कि ट्रेन 18 के लिए यात्रियों को चार दिन और इंतजार करना पड़ेगा। यह ट्रेन अगले सप्ताह से चलने लगेगी।
उधर, रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे को ईआईजी अप्रूवल के लिए भेज दिया है। जल्द ही यह मंजूर हो जाएगा। अप्रूवल के अभाव में ट्रेन-18 अभी तक चल नहीं पाई है। यह ट्रेन पिछले एक महीने से दिल्ली में खड़ी है। ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी तक चलाई जाएगी। ये स्टेशन उत्तर रेलवे के तहत आते हैं।
गौरतलब है कि पिछले महीने ट्रेन-18 का ट्रायल अलग-अलग रूट पर सफलता पूर्वक हुआ था| सबसे तेज रफ़्तार से दिल्ली-आगरा रूट पर इसका परिक्षण किया था| इसे पहले भोपाल शताब्दी के स्थान पर चलाने की योजना थी लेकिन अब दिल्ली से प्रधानमंत्री की संसदीय सीट वाराणसी के बीच चलाया जायेगा|