दिल्ली-एनसीआर के हजारों दैनिक यात्रियों का समय बचेगा; इसकी अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है|
नई दिल्ली: राजधानी की रफ्तार से दौड़ने वाली नई मेमू ट्रेन का पहला ट्रायल दिल्ली-मेरठ रूट पर होगा। इसके बाद सोनीपत और अलीगढ़ रूट पर भी इसका ट्रायल होगा। इसके शुरू होने से दिल्ली-एनसीआर के हजारों दैनिक रेल यात्रियों का समय बचेगा।
रेक नई ट्रेन दिल्ली पहुंच चूका है और उसे गाजियाबाद के कार शेड में खड़ा किया गया है। चेन्नई स्थित इंटीग्रेल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में यह ट्रेन बनाई गई है। दिल्ली-मेरठ रूट पर इस ट्रेन का ट्रायल जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
रेलवे अधिकारियों की मानें तो इमें अभी करीब दो माह का वक्त लग सकता है। अभी ट्रायल का शेड्यूल बनाया जा रहा है। जिस ट्रैक पर ट्रायल होगा वहां पर उस समय रेल यातायात को नियंत्रित करना पड़ता है, ऐसे में सभी संबंधित अधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद ही ट्रायल शुरू होगा।
इस मेमू ट्रेन को सभी इलेक्ट्रिक ट्रैक पर चलाया जाएगा, लेकिन दिल्ली-रेवाड़ी रूट की नई विद्युत लाइन की ऊंचाई ज्यादा है ऐसे में यह फिलहाल वहां नहीं चलेगी। इस ट्रेन में रफ्तार के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम किया गया है।
ट्रायल समेत अन्य जरूरी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी। इसके बाद यात्रियों को तेज रफ्तार लोकल ट्रेन का लाभ मिलेगा।
दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क