अगले महीने 20 सेट 28 तक नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते कुछ ट्रेने रद्द रहेंगी जबकि कुछ का मार्ग परिवर्तन रहेगा|
भिंड: आधारभूत सरंचना संबंधी नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के द्रष्टिगत रेल परिचालन में अस्थाई परिवर्तन
रेल सरंचना को अधिक सुद्रढ बनाने और संरक्षा स्तर में सुधर के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा झाँसी-कानपुर सिंगल लाइन खंड के परौना-एट स्टेशनों के मध्य एन.आई. कार्यों के द्रष्टिगत रेलगाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन / रेग्यूलेशन किया जा रहा है|
11124 ग्वालियर - बरौनी एक्सप्रेस 20-फ़रवरी से 1 मार्च तक झाँसी के बजाय भिंड – इटावा होकर कानपुर जबकि 11123 बरौनी – ग्वालियर एक्सप्रेस 19-28 फ़रवरी इसी मार्ग से ग्वालियर पहुंचेगी|
इसके अलावा 12143/मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस - सुलतानपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 फ़रवरी को, 12144/ सुलतानपुर - मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 फ़रवरी को, 12173 / उद्योग नगरी एक्सप्रेस 19-26 फ़रवरी, 12174 / उद्योग नगरी एक्सप्रेस 21-28 फ़रवरी तक भिंड होकर गुजरेगी